बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, उसामा मीर को मिली सफलता

Views


 पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला मुकाबला कोलकाता को ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। बांग्लादेशी प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है, वहीं पाकिस्तानी टीम तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। तन्जिद हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नजमुल शन्टो ने 4 रन और मुश्फिकुर रहीम 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद महमूदुल्लाह और लिटन दास के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई। लिटन 64 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए और हारिस राउफ, इफ्तिखार को 1-1 विकेट मिला।  

 टीम इस प्रकार है-

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, मेहदी हसन, तास्किन अहमद , मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन शाकिब।