इजरायल की सहायता से पीछे हटा अमेरिका? गाजा पर पसीजा दिल; मदद को आगे आया
अमेरिकी का उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कहना है कि अमेरिकी फौज ना तो इजरायल जाने वाली हैं और ना ही गाजा। अमेरिका का कहना है कि उसने इजरायल से कहकर गाजा में इंटरनेट शुरू करवाया।
इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष को 24 दिन हो गए हैं। इजरायल की सेना जल, थर और आकाश तीनों रास्तों से गाजा में दाखिल हो गई हैं। हमास के हमले के बाद गाजा पर पलटवार करते हुए भारी तबाही मचाई है। बताया जा रहा है कि गाजा में कम से कम 8 हजार लोग मारे गए हैं। वहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर और मूलभूत सुविधाएं अस्त-व्यस्त हो गई हैं। इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल की यात्रा की थी। उन्होंने इजरायल के साथ खड़े होने का आश्वासन भी दिया था। हालांकि अब अमेरिका का कहना है कि इजरायल सेना भेजने का उसका कोई प्लान नहीं है। बता दें कि भूमध्य सागर में अमेरिका और यूके के पोत खड़े हैं।
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि इजरायल की जमीन पर अमेरिकी सेना उतारने की कोई योजना नहीं है। वहीं यूएन ने गाजा में मानवीय सहायता के लिए 30 ट्रक भेजे हैं। मिस्र की सीमा से ये ट्रक गाजा पहुंचे हैं। अब तक राफाह सीमा से 117 ट्रक गाजा पहुंच चुके हैं। वहीं अमेरिका ने साफ कहा है कि गाजा में इंटरनेट सेवा बहाल हो रही है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि इजरायल या गाजा में अमेरिकी फौज उतारने का प्लान नहीं है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक अमेरिका के दबाव के बाद ही गाजा में इजरायल ने इंटरनेट सेवा शुरू की है। बता दें कि इजरायल के हमले के बाद गाजा में मंजर बहुत ही भयावह है। यहां लोग टॉर्च लेकर अपने परिजनों के शव की तलाश कर रहे हैं। गाजा अंधेरे में डूबा है। 10 अक्टूबर को ही इजरायल ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी थी।
सुरंग से निकलकर इजरायली सैनिकों पर हमला कर रहे आतंकी
नॉर्थ गाजा में बड़ी संख्या में हमास के आतंकी सुरंगों में छिपे हैं और
निकलकर इजरायली सैनिकों पर हमला कर रहे हैं। इजरायली सेना का कहना है कि
उसने हमास आतंकियों के 600 ठिकानों को तबाह कर दिया है और हजारों आतंकियों
को मार गिराया है। इजरायल का कहना है कि हमास ने स्कूलों, अस्पतालों और
मस्जिदों के नीचे अपने कमांड सेंटर बना रखे हैं। हमास को जड़ से खत्म करने
के क्रम में कई अस्पतालों को भी खाली करने के लिए चेतावनी दी गई है। वहीं
गाजा सिटी के सबसे बड़े अस्पताल शिफा के पास इजरायल ने हमला भी किया था।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us