itel ने अपने A-सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन itel A70 को लॉन्च कर
दिया है। नए लॉन्च किए गए आईटेल ए70 में 6.6 इंच का डिस्प्ले है जिसमें
एचडी+ रिज़ॉल्यूशन है। डिवाइस बिलकुल आईफोन के जैसे दिखता है:
itel ने अपने A-सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन itel A70 को लॉन्च कर दिया है। नए लॉन्च किए गए आईटेल ए70 में 6.6 इंच का डिस्प्ले है जिसमें एचडी+ रिज़ॉल्यूशन है। डिवाइस में 500 निट्स ब्राइटनेस और वॉटर-ड्रॉप शेप नॉच है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। फोन बिलकुल आईफोन जैसा दिखता है। आइये डिटेल में जानते है फोन की कीमत और फीचर्स:
itel A70 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम आईटेल A70 Unisoc T603 SoC द्वारा संचालित है। डिवाइस तीन रैम और
स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है। बेस मॉडल में 3GB रैम और 128GB इंटरनल
स्टोरेज है, जबकि अन्य दो वेरिएंट 4GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज
के साथ आते हैं। 3GB रैम वेरिएंट में 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट है, जबकि 4GB
रैम विकल्प में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का
डिस्प्ले है जिसमें एचडी + रिज़ॉल्यूशन है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us