पंजाब में एक दिन में पराली जलाने के सबसे ज्यादा 1068 मामले, CM भगवंत मान का संगरूर इलाका टॉप पर

Views


पंजाब में इस सीजन पराली जलाने के सबसे ज्यादा 1068 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 181 मामले सीएम भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र संगरूर के हैं।

 पंजाब में इस सीजन रविवार को पराली जलाने के सबसे ज्यादा 1068 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 181 मामले सीएम भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र संगरूर के हैं, जबकि सबसे कम दो मामले एसएएस नगर में दर्ज किए गए हैं। इस कारण पंजाब का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में आ गया है। रविवार को बठिंडा का एक्यूआई 328 दर्ज किया गया, जो रेड जोन कैटेगरी में आता है। लुधियाना का एक्यूआई 217, पटियाला का 202, अमृतसर का स्तर 134, खन्ना का 132, जालंधर का 129 पहुंच गया। 

कहाँ कितनी जगह जली पराली
पराली जलाने के 155 मामलों के साथ फिरोजपुर दूसरे, 133 मामलों के साथ तरनतारन तीसरे स्थान पर रहा। पटियाला में पराली जलाने के 83, अमृतसर में 57, बठिंडा में 34, बरनाला में 13, फरीदकोट में 40, गुरदासपुर में 26, जालंधर में 30, कपूरथला में 40, लुधियाना में 57, मानसा में 66, मोगा में 34, मुक्तसर में 25 मामले सामने आए हैं। 

तीन जिलों में पराली जलाने के ज्यादा मामले
साल 2022 के मुकाबले तीन जिले ऐसे हैं, जिनमें इस बार पराली जलाने के ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें मानसा, एसएएस नगर व पठानकोट शामिल हैं। मानसा में साल 2022 में 28 अक्तूबर तक 171 मामलों की तुलना में इस बार 205, एसएएस नगर में 99 के मुकाबले 101 और पठानकोट में बीते साल एक भी मामला रिपोर्ट नहीं हुआ था, जबकि इस साल अब तक एक मामला सामने आ चुका है। बाकी सभी जिलों में पराली बीते साल के मुकाबले कम जली है।

सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल
पंजाब सरकार की तरफ से बीते गुरुवार को दावा किया गया था कि प्रदेश में पिछले साल की तुलना में इस बार पराली जलाने के कम मामले सामने आए हैं। जबकि हरियाणा सरकार ने नासा की एक सैटेलाइट तस्वीर जारी करते हुए दावा किया कि पंजाब में हरियाणा से दोगने से भी ज्यादा पराली जलाने के मामले हैं।