सूरजपुर,
रीपा खोपा गौठान में आर्षिवाद स्वंय सहायता समुह की महिलाओं द्वारा
प्लास्टिक बॉटल एवं पेंट जार निर्माण इकाई स्थापित कर निर्माण का कार्य
किया जा रहा है। आर्षिवाद स्वंय सहायता समुह के रमित, लिची राजवाड़े,
सावित्री, रामलक्ष्मण, दिनेष, पार्वती, सरोज, चन्द्रवती राजवाड़े के द्वारा
प्रषिक्षण प्राप्त किया गया। इस इकाई के माध्यम से समूह की महिलाओं को
स्वरोजगार का नया आयाम हासिल हुआ है। जिसमें वह अपने और अपने परिवारों की
आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है। इससे पहले समूह की महिलाओं द्वारा गोबर
खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा था। जिसमें 1 लाख 04 हजार 882
रुपये का आमदनी हुआ है, जिससे महिलाओं का परिवारों की आर्थिक स्थिति में
पहले से काफी बदलाव आया है एवं आत्म निर्भर बन गई है। प्लास्टिक बॉटल बनाकर
दुकानों में एवं घरेलू उपयोग में उपयोग किया जा रहा है, रीपा के तहत घरेलू
महिलाएं सफल उद्यमी बनकर उभर रहे है और आर्शीवाद समूह की महिलाओं को
स्तरों का नया आयाम हासिल हुआ है। संबंधित क्षेत्रों में बॉटल का डिमांड
अत्यधिक मात्रा में हो रही है पहले समूह की महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती
थी। लेकिन आज रीपा में कार्य मिलने पर इनकी इच्छा और बढ़ गई तथा कामों में
रूची लेकर कार्याे में अधिक समय देकर काम कर रही है व स्वयं आत्म निर्भर
बनकर अच्छा आमदनी हो रही है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us