सूरजपुर, जिले में एक ऐसा किसान है जो की कूप के माध्यम से अपने धान की फसल ले रहा है। ग्राम पंचायत खरसुरा के कृषक रामचंद्र के खेत में दो वर्ष पूर्व कूप का निर्माण किया गया था। आज उसी कूप के माध्यम से वो अपने धान की फसल की सिंचाई कर पा रहा है। यह कूप वर्ष 2020-21 में निर्मित हुआ था, जिसका निर्माण 4.29 लाख रुपए की लागत से किया गया था। इसमें मनरेगा मजदूर को भी रोजगार स्वरूप 844 मानव का लाभ हुआ, इस कूप के निर्माण से कृषक को लाभ वर्तमान मे देखने को मिल रहा है। इस समय नरेगा द्वारा निर्मित कूप कृषक रामचंद्र के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। जल प्रबंधन कर कृषक द्वारा खेतों में सिंचाई की जा रही है। जिससे उसके खेत की फसल हरी भरी है, इससे निश्चित ही किसान को आर्थिक लाभ हुआ है। कूप के बनने से जल के संधारण आसानी से हो पा रहा है, इससे धान के फसल को बचाने के साथ-साथ दूसरी फसल लेने का भी उम्मीद बढ़ गयी है। दोहरी फसल स्वरूप सब्जी बैगन, टमाटर, भाजी इत्यादि का खेती रामचंद्र द्वारा अपने बाड़ी में किया जायेगा। कूप का निर्माण हो जाने से कृषक रामचंद्र का परिवार खुश है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us