रणवीर सिंह की हरकतों से परेशान हुईं आलिया भट्ट, फोटोग्राफर्स के सामने ही चिढ़कर बोलीं- क्या हो गया है तुम्हेंआलिया भट्ट और रणवीर सिंह हाल ही में अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस से काफी खुश हैं। इसी बीच अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां रणवीर अलग ही मूड में दिखे।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हाल ही में रिलीज हुई है और फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच मंगलवार शाम को आलिया, रणवीर और फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर साथ में नजर आए। इस दौरान तीनों काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं रणवीर सिंह तो हमेशा की तरह मस्ती के मूड में दिखे और इस बीच रणवीर ने कुछ ऐसा किया कि आलिया भी परेशान हो गईं।
रणवीर की मस्ती
दरअसल, पहले दोनों स्टार्स अपनी-अपनी गाड़ी से आते हैं। इसके बाद रणवीर डांस करते हुए आते हैं और फिर आलिया को गले लगाते हैं। फिर करण जब उन्हें ज्वाइन करते हैं तो रणवीर दोनों के साथ डांस करते हैं। कभी इधर घूमते हैं तो कभी उधर। आलिया फिर रणवीर को खींचकर लाती हैं और बीच में खड़े होकर फोटोज क्लिक करने के लिए बोलती हैं। इसके बाद रणवीर फोटोज क्लिक करवाते हैं और फिर डांस करने लगते हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us