रायपुर। एर्राबोर सुकमा में अबोध छात्रा के साथ आवासीय छात्रावास में हुई दरिदंगी की घटना को लेकर भाजपा के नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मणिपुर पर हल्ला मचाने वाले मुख्यमंत्री व कांग्रेस के नेताओं की एर्राबोर सुकमा के घटना मे चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन मिलकर इस घटना को दबाने में लगी हुई थी। नाबालिक अनाचार पीडि़त आदिवासी छात्रा के परिवार से मिलने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कब छत्तीसगढ़ आएंगे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सुकमा जिला के एर्राबोर पोटाकेबिन बालिका आश्रम में पढऩे वाली नाबालिक आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया है। घटना 22 जुलाई 2023 शनिवार की है । शासन और प्रशासन पूरी तरह इस घटना को दबाने में लगी हुई थी। पर जब घटना का पता लोगो को चला तब यह मामला जनता के सामने आया है। शासन एवं प्रशासन के संरक्षण में आश्रम अधीक्षिका का लापरवाही एवं दुष्कर्म कराने में उनका हाथ है। और कांग्रेस सरकार का साथ है। मामला को दबाने का पूरा-पूरा प्रयास किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता, आदिवासी मंत्री, और आदिवासी विधायक आदिवासियों की सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पर सुकमा की घटना पर, एक आदिवासी बालिका के साथ हुए इस अनाचार के मामले में, सब के मुंह में टेप लगाए बैठे हैं क्यों ?
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
थाना कसडोल पुलिस द्वारा शादी करने का झांसा देकर महिला के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार..... पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार........
रमेश पटेल हो सकते हैं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी
Weather
विज्ञापन 4
Follow us