सारंगढ़-बिलाईगढ़, कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में अपर कलेक्टर निष्ठा
पाण्डेय तिवारी ने कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर
उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी संबंधित
विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने राशन कार्ड जारी करने और विधवा पेंशन के आवेदनों
पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिससे संबंधित व्यक्ति योजनाओं का
लाभ उठा सकें। जनदर्शन में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें चिरायु योजना
अंतर्गत बालिका आराध्या निषाद के आंखों के आपरेशन के संबंध में आवेदन किया
गया, जिस पर अपर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर आवश्यक करने को
कहा। जनदर्शन में अंत्योदय राशन कार्ड हेतु आवेदन करने आए ग्राम पंचायत
हरदी निवासी दिग्विजय सिंह नेता पिता जीवन सिंह जो हाथ से भोजन करने और
बोलने में असमर्थ हैं, उन्हें तत्काल राशन कार्ड प्रदान किया। इसके अलावा
उज्जवला योजना, पशु शेड की माँग, आवास संबंधी समस्या, निराश्रित पेंशन,
अवैध निर्माण, जमीन अतिक्रमण, क्षतिपूर्ति राशि, केसीसी खाता होल्ड से
मुक्ति, जन्म प्रमाण पत्र आनलाइन पंजीकरण, राशन कार्ड की मांग संबंधी आवेदन
थे। अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को
जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कर उन्हें तथा
आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर
वेरनादत्त एक्का उपस्थित रहीं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us