रायपुर। फर्जी दस्तावेजों के आधार नौकरी में रहने का सिलसिला लगातार जानकारी के आधार पर सामने आ रहा है। इसी कड़ी में आज जानकी सारंग पति अर्जुन सारंग निवासी सतनामी पारा गुढिय़ारी रायपुर ने प्रेस क्लब रायपुर में पहुंचकर अपने जेठ के सुपुत्र बुधराम सारंग सहायक ग्रेड 3 तहसील कार्यालय में विगत 30 वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने की जानकारी दी।
जानकी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि बुधराम सारंग ने अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रोंं में आठवीं पास दर्शायी है जबकि वे केवल तीसरी कक्षा पास है। सूचना के अधिकारी के तहत उनके अधिवक्ता द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मांगी गई जानकारी पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधराम केवल तीसरी पास होने की पुष्टि की गई है जो कि कानूनन की दृष्टि में संगीन अपराध है। अर्जुन सारंग ने पत्रकारवार्ता में बताया कि बुधराम द्वारा खेल कोटे से फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहा है। उन्होंने कलेक्टर रायपुर को सौंपे गये ज्ञापन के आधार पर बुधराम द्वारा फर्जी नौकरी करने के अपराध के संबंध में उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग की है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us