सुकमा-रायपुर। कन्या आवासी विद्यालय में आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने विद्यालय में काम करने वाली एक महिला कर्मी के पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले को छिपाने के आरोप में आश्रम अधीक्षिका पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
इस गंभीर प्रकरण को सुलझाने के लिए दर्जनों अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया था। पुलिस बल के मुखबीरों को भी सक्रिय कर किसी भी तरह से सुराग जुटाया जा रहा था। पुलिस को इस काम में सफलता मिली और एक छोटी से इनपुट के सहारे पुलिस ने पूरा मामला सुलझा लिया। ज्ञात हो कि इस पूरे प्रकरण की जांच मॉनिटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक कर रहे थे और वे जांच टीमों से लगातार अपडेट लेकर उन्हें टिप्स दे रहे थे। दो दिनों के अथक मेहनत और प्रयास के बाद पुलिस ने आखिरकार एर्राबोर निवासी युवक माड़वी हिड़मा उर्फ राजू, उम्र लगभग 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। उसे आवासीय विद्यालय की प्यून का पति बताया गया है। वहीं आश्रम अधीक्षिका हिना, उम्र 36 वर्ष को भी गैरजिम्मेदारी और लापरवाही बरतने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की रात आरोपी आवासीय विद्यालय में ही रुका हुआ था। उसकी पत्नी उसी विद्यालय में प्यून का काम करती है। सैकड़ों लोगों से पूछताछ के बाद क्लू मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बच्ची का सामना कराया तो बच्ची ने उसे पहचान लिया। वहीं आरोपी ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us