बच्चे ही हमारा भविष्य, शिक्षा का बेहतर वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी : कमरो

Views


 

तिलक लगाकर व मुह मीठा कर बच्चों को दिया गया स्कूलों में प्रवेश

मनेंद्रगढ़, शाला प्रवेशोत्सव मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर और उनका मुह मीठा कर स्कूलों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो बेलबहरा, बुंदेली और स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेंद्रगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंनें स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया। साथ ही स्कूली बच्चों को साईकल, गणवेश तथा पुस्तकों का वितरण किया।
 विधायक श्री कमरो ने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों, जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि यही बच्चे हमारा भविष्य हैं और इन बच्चों को शिक्षा का उचित वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है ताकि इनका पढ़ाई में मन लगा रहे। कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने कहा कि वर्तमान दौर में स्कूल में शिक्षा का वातावरण बनाना आवश्यक है। बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद और अनुशासन पर भी ध्यान देना आवश्यक है। छात्र जीवन में समय की कीमत समझनी होगी। प्रत्येक स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और इस मंदिर को भी हमेशा साफ सुथरा रहना चाहिए। कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा करियाम, एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्री अभिषेक कुमार, ज़िला शिक्षाधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा, ज़िला खेल अधिकारी श्री गोपाल सिंह, जनप्रतिनिधि तथा स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक, और बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा उनकें अभिभावक मौजूद थे।