उत्तर बस्तर कांकेर, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, रीपा अंतर्गत चारामा विकासखंड के गौठान सराधुनवागाँव में महिला समूह गोबर पेंट का निर्माण कर रही है। समूह के सदस्य ने बताया कि माह दिसंबर से अब तक समूह द्वारा 14,704 लीटर पेंट का निर्माण किया गया है, जिसमें से 11,975 लीटर पेंट 23 लाख रुपए में बेचा गया, जिससे समूह को 08 लाख रुपए का लाभ हुआ है। समूह में कुल 10 सदस्य हैं, जो पेंट निर्माण से लेकर विक्रय तक का संचालन कर रही है। उन्होंने बताया कि पेंट निर्माण के साथ ही राज्य के 13 जिलों के महिला समूह ने पेंट इकाई का भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिससे 03 लाख 50 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई है। वर्तमान में ज़िले के अंतागढ़ में 1000 लीटर गोबर पेंट, भानुप्रतापपुर विकासखंड में 1500 लीटर, कोयलीबेड़ा विकासखंड में 1200 लीटर पेंट विक्रय किया गया है। इसके अतिरिक्त वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग का लगभग 02 लाख रुपए का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us