महिलाओं के द्वारा 03 हजार किलोग्राम मछली की बिक्री से समुह को शुद्ध
लाभ 01 लाख 46 हजार हुआ अर्जित
बालोद, राज्य शासन के मंशानुरूप गौठान अब अनेक दृष्टि से लाभकारी सिद्ध होकर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा सुराजी गांव की परिकल्पना को साकार
करने में अत्यंत मददगार साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि गौठानों में
गोबर एवं गौमूत्र बिक्री, वर्मी निर्माण के अलावा शाक-सब्जी के साथ-साथ
अनेक आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में गौठानों
में शुरू किए गए मछली पालन का कार्य से ग्रामीण एवं स्वसहायता समूह की
महिलाओं के लिए रोजगार का स्थाई एवं कारगर द्वार खुल गया है। जिसके अंतर्गत
जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम चारवाही गौठान में मछली पालन का कार्य
शुरू होने से गांव की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन गई
हैं। ग्राम चारवाही गौठान में गायत्री महिला स्वसहायता समूह के 11 महिलाओं
द्वारा गौठान डबरी जलक्षेत्र 0.10 हे. में मछली पालन का कार्य किया जा रहा
है। महिलाएं मछली पालन एवं बिक्री से अच्छी खासी आमदनी कर आर्थिक रूप से
सशक्त बन गई हंै। स्वसहायता समूह के महिलाओं के द्वारा अब तक 3000
किलोग्राम मछली का बिक्री कर समूह को 01 लाख 46 हजार रुपये की शुद्ध
आमदनी एवं प्रति सदस्य 13 हजार 272 रूपये की लाभ अर्जित की है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us