ग्राम पुटा के नारायण सिंह ने गोबर बेचकर कमाया 1 लाख से अधिक का लाभ
प्राप्त आय से खेत मे नलकूप खनन कराने के साथ ही खरीदा दुपहिया वाहन
छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी गोधन न्याय योजना पशुपालकों एवं किसानों के लिए आर्थिक रूप से बेहद लाभदायक सिद्ध हो रही है। जिससे यहां के ग्रामीणों में पशुपालन को लेकर रुचि बढ़ रही है, साथ ही किसान गोबर बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत भी हो रहे हैं। गोधन न्याय योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा खरीदे जा रहे गोबर से यहां के गौपालकों, किसानों, गौठान समिति लाभान्वित होने के साथ उन्हें अतिरिक्त आय भी प्राप्त होने से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
जिले के पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटा में संचालित गोधन न्याय योजना से नारायण सिंह कोराम के जीवन मे काफी बदलाव आया है। उन्होंने उक्त योजना के तहत गौठान में 594 क्विंटल गोबर विक्रय कर 01 लाख 18 हजार से अधिक आय प्राप्त किया है। जिससे उन्हें आर्थिक लाभ हुआ है। गोबर विक्रय से प्राप्त होने वाले अतिरिक्त आय से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने से उन्होंने अपने खेत मे नलकूप खनन कराया है, साथ ही एक दोपहिया वाहन भी खरीदा है। नारायण सिंह ने बताया कि उनका परिवार खेती किसानी पर निर्भर है। कृषि कार्य हेतु उनके पास दो जोड़ी बैल है, साथ ही गाय पालन भी करते हैं। पहले खेती-किसानी कार्य के लिए प्राकृतिक वर्षा पर ही निर्भर रहना पड़ता था, जिससे एक ही फसल लेने की मजबूरी थी। लेकिन जब से भूपेश सरकार ने गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदना शुरू किया है, उनके परिवार के जीवन मे खुशियों की बहार आने लगी है। उन्होंने बताया कि गोबर बेचकर प्राप्त आय से उन्होंने अपने खेत मे नलकूप खनन कराया जिससे वे खरीफ फसल के बाद रबी की फसल लेकर दोहरा लाभ ले सके। साथ ही दलहन व सब्जी पैदावार से भी उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और घर के लिए आवश्यक चीजों की पूर्ति करने में आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। वहीं दोपहिया वाहन खरीदी के संबंध में उनका कहना है कि कहीं आने-जाने में समय और पैसे की बचत करने के लिए उसने दुपहिया गाड़ी खरीदा है। गौठान समिति के अध्यक्ष फेरूसिंह धु्रव ने बताया कि गौठान का संचालन शासन के मंशानुसार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जहां गौ-वंश के देखरेख, उनके चारे-पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ समय-समय पर इलाज जैसे अन्य कार्य शामिल है। वहीं सरपंच पति एवं गौठान समिति के सदस्य दिलराम नेताम ने राज्य सरकार की इस योजना को गौ वंश संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल एवं बेहद जनहितकारी योजना बताया। उन्होंने बताया कि गौठान में गोधन न्याय योजना सहित महिलाओं द्वारा संचालित आजीविका मूलक गतिविधियों से उन्हें आर्थिक संबल मिल रहा है। इस हेतु हितग्राही नारायण सिंह सहित ग्राम पंचायत पुटा के पशुपालकों, किसानों ने गौठान योजना संचालन करने हेतु प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us