उत्तर बस्तर कांकेर दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम हड़फड़ निवासी गोपाल प्रसाद नेताम पिता
देवेन्द्र कुमार नेताम को एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम द्वारा एक घंटे के
भीतर स्थाई जाति प्रमाण-पत्र का केन्द्रीय जाति प्रमाण-पत्र प्रदान किया
गया। गोपाल नेताम ने आज कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला से ई-जनचौपाल में
मुलाकात कर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि सीएसआईआर नेट परीक्षा में शामिल
होने के लिए केन्द्रीय जाति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है, उन्हें ग्राम
देवरीबालाजी, विकासखण्ड नरहरपुर से स्थाई जाति प्रमाण-पत्र जारी किये गये
हैं। अतः उक्त जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर केन्द्रीय जाति प्रमाण-पत्र
प्रदान किया जावे। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर एसडीएम
कांकेर द्वारा तत्काल आवेदक गोपाल प्रसाद के लिए केन्द्रीय जाति
प्रमाण-पत्र बनाकर कलेक्टर के हाथों प्रदान किया गया, जिस पर उन्होंने
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन
किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा नरहरपुर,
चारामा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, अंतागढ़ एवं पखांजूर जनपद कार्यालय के
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या व शिकायत सुनी जा
रही है तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीण कलेक्टर से प्रत्यक्ष मुलाकात कर
अपनी समस्या व शिकायत से अवगत करा रहे हैं, जिसका त्वरित निराकरण भी किया
जा रहा है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज सोमवार को ई-जनचौपाल में 44
लोगों की समस्या सुनी तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों
को निर्देशित किया। आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में अंतागढ़ विकासखण्ड से
02, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 01, चारामा विकासखण्ड से 01, कोयलीबेड़ा
(पखांजूर) विकासखण्ड से 07 और नरहरपुर विकासखण्ड से 02 लोगों ने अपने जनपद
कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 31
व्यक्तियों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका
शुक्ला को अपनी समस्या से अवगत कराया, जिनका निराकरण करने के लिए संबंधित
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर ए.एस. पैकरा एवं मनीष
मिश्रा, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, डिप्टी कलेक्टर अशोक मारबल एवं आस्था
बोरकर, पीएचई के प्रभारी कार्यपालन अभियंता वाय.के. गुरु, जिला कार्यक्रम
प्रबंधक डॉ.सुनील कुमार सोनी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली
गोयल भी मौजूद थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us