’आपके द्वार आयुष्मान’ : द्वितीय चरण में आज से निर्धारित ग्राम पंचायतों में लगाये जा रहे हैं शिविर

Views


नारायणपुर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ० खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए चतुर्थ चरण के अंतर्गत द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत पालकी, सोनपुर, करमरी, टिमनार, नेलवाड़, रेमावण्ड, बागबेड़ा, चांदागांव, कुढ़ारगांव, बेनूर, मातला, सुलेंगा (धौड़ाई), कोरेण्डा, कोलियारी, भाटपाल, हलामीमुंजमेटा, बावड़ी, फरसगांव, दण्डवन, छिनारी, कोंगेरा, महिमागवाड़ी और छोटेडोंगर में आज से प्रारंभ हो गया है। यें शिविर 23 मार्च 2023 तक आयोजित किये जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर इसे गहन अभियान का रूप देकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण इन शिविरों में पहुंच रहे है।
कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी शिविर में नियत समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके लिए व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण कर ली गई है। आर.एच.ओ., सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिनों, सेल्समेन और बिहान समूह के महिलाओं के द्वारा हितग्राहियों को शिविर स्थल में उपस्थिति में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वें इन शिविरों में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवायें और शासन की इस योजना से लाभ उठायें। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सहयोग की अपील भी की है।