कोदो कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी

Views

जगदलपुर, राज्य शासन द्वारा गत वर्ष की भांति किसानों से  इस वर्ष 2022-23 में कोदो, कुटकी, रागी का समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही हैं। इसके लिए कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी  विकास मंत्रालय, नवा रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना के तहत  खरीफ 2022 में उपार्जन के लिए कोदो हेतु  तीन हजार रुपए क्विंटल, कुटकी हेतु 3100 रुपए क्विंटल तथा रागी हेतु 3578 रूपए क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य नियत किया है।

बस्तर जिले के सभी क्षेत्रों में कोदो, कुटकी एवं रागी का प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। जिले के सभी कोदो, कुटकी एवं रागी उत्पादक कृषक अधिक से अधिक मात्रा में समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकते है।