दंतेवाड़ा,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचन के दौरान विभिन्न
गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जानी है। कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने जिले के अधिकारियों को नोडल
अधिकारियों नियुक्ति किया है। जारी आदेश में जनशक्ति प्रबंधन के लिए नोडल
अधिकारी ललितादित्य नीलम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रशिक्षण के लिए
नोडल अधिकारी, प्रमोद ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ आंनद सिंह सहायक
आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, सामग्री प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी राजकिशोर सिंह राठौर, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, एसएल शोरी
जिला समन्यवयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन, परिवहन प्रबंधन के नोडल अधिकारी
शिवनाथ बघेल डिप्टी कलेक्टर, गौरव पाटले, जिला परिवहन अधिकारी,
कम्प्यूटरीकरण, साइबर सुरक्षा योजना के लिए नोडल अधिकारी एम श्रीनाथ
जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, स्वीप के नोडल अधिकारी ललितादित्य नीलम,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, प्रमोद ठाकुर जिला शिक्षा
अधिकारी, कानून व्यवस्था, वीएम और सुरक्षा योजना के लिए नोडल अधिकारी, कुमार बिश्वरंजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दंतेवाड़ा, आनंद राम
नेताम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़े बाचेली, ईवीएम प्रबंधन के लिए नोडल
अधिकारी कमल किशोर डिप्टी कलेक्टर, मनोज लारिया जिला कोषालय
अधिकारी, एमसीसी के नोडल अधिकारी श्री संजय कन्नौजे अपर कलेक्टर, व्यय के
लिए नोडल अधिकारी, प्रताप टोप्पो लेखा अधिकारी जिला पंचायत, आनंद
सिंग लेखा अधिकारी लोक निर्माण अधिकारी, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट और
ईटीपीबीएस के लिए नोडल अधिकारी शिवनाथ बघेल डिप्टी कलेक्टर, मनोज
लारिया जिला कोषालय अधिकारी, मीडिया के नोडल अधिकारी सुश्री देविका मरावी
सूचना सहायक जनसंपर्क अधिकारी, होंगी। इसी प्रकार संचार के लिए नोडल
अधिकारी योजना एम श्रीनाथ सूचना अधिकारी एनआईसी, गोवर्धन साहू
सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, मतदाता सूची के लिए नोडल अधिकारी कुमार
बिश्वरंजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, आनंद राम नेताम अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व बड़े बाचेली, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन के नोडल
अधिकारी कमल किशोर डिप्टी कलेक्टर, विवेक चंद्रा डिप्टी कलेक्टर,
पर्यवेक्षकों के लिए नोडल अधिकारी हेमंत चेरपा खनिज अधिकारी को
दायित्व सौंपा है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us