भारतीय रेड-क्रास सोसायटी अध्यक्ष ने बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजॉल दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
सूरजपुर/कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय आदर्श बालक उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में आज 01 से 19 वर्षीय बच्चों (छात्रों) को
कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजॉल मुख्य अतिथि राम कृष्ण ओझा अध्यक्ष
भारतीय रेड-क्रास सोसायटी सूरजपुर के द्वारा बच्चों को कृमि नाशक गोली
खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
01 से19 वर्षीय बच्चों किशोर, किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा
एल्बेंडाजॉल स्कूल, कॉलेज एवं आंगनबाडी केन्द्रों में खिलायी जायेगी।
एल्बेंडाजॉल की खुराक 01 से 02 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा
03 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली खिलायी जायेगी। जिला
में कुल 319248 बच्चों, किशोर, किशोरियों (01 से 19 वर्ष) के बच्चों को
एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह, जिला
नोडल अधिकारी डॉ. दीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत कुमार नायक,
स्कूल के प्रचार्य लेफ सिंह, व्याख्याता आर.डी. ंिसंह, मोहम्मद
नसीम, दयानंद चौबे प्रधान पाठक, गुलाब सिंह साहू शिक्षक, जिला समन्वयक
शुभम कुमार ओझा, सी.के. महेश्वरी, विलियम केरकेट्टा एवं
स्कूल के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us