हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 4,19,393 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
परीक्षण के उपरांत तत्काल दी जा रही है निःशुल्क दवाईयॉ
जशपुरनगर
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दूरस्थ एवं ग्रामीण जनों की स्वास्थ्य को
दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना का प्रारंभ किया
गया है। जिसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों के लोगों को बिना किसी
परेशानी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। जशपुर जिले में भी हाट
बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे यहां के
निवासियों को अस्पताल के साथ ही विभिन्न हाट बाजारों में ही बेहतर
स्वास्थ्य उपचार मिल रही है।योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाट
बाजारों में मेडिकल टीम के माध्यम से शिविर लगाकर बाजारों में ही लोगों के
स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया जाता है। परीक्षण के उपरांत उन्हें
तत्काल निःशुल्क दवाई एवं परामर्श प्रदान की जाती है। जिससे लोगों को उनके
घर के नजदीक ही आसानी से स्वास्थ्य ईलाज का लाभ मिल रहा है। बाजार में लोग
सामानों की खरीदारी के साथ स्वास्थ्य संबंधी सलाह के साथ ही चिकित्सकों से
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य उपचार का लाभ ले रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हाट-बाजार क्लीनिक योजना से न सिर्फ स्वास्थ्य
परीक्षण की सुविधा मिली है बल्कि उनके समय के साथ पैसों की भी बचत हो रही
है। अब उन्हें ईलाज के लिए मुख्या दूर-दूर जाना नहीं पड़ता। हाट-बाजार में
खून जांच, बीपी-शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों का भी
जांच होता है।
जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत अब तक कुल 112 हाट
बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कुल 5975 शिविर लगाकर 419393
ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। साथ ही 372594 लोगों को निःशुल्क
दवाईयो का वितरण भी किया गया है। जिसमें फरसाबहार में 965 शिविर में 63631
मरीज, पत्थलगांव में 976 शिविर में 69659 मरीज, कांसाबेल में 625 शिविर
में 44366 मरीज, दुलदुला में 812 शिविर में 61424 मरीज, कुनकुरी मे 686
शिविर में 52971 मरीज, बगीचा में 1157 शिविर में 80585 मरीज, जशपुर में 396
शिविर में 23159 मरीज एवं मनोरा में 258 शिविर लगाकर 23598 मरीजों का
स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया गया है।
हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 4,19,393 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
परीक्षण के उपरांत तत्काल दी जा रही है निःशुल्क दवाईयॉ
जशपुरनगर 10 फरवरी 2023
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दूरस्थ एवं ग्रामीण जनों की स्वास्थ्य को
दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना का प्रारंभ किया
गया है। जिसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों के लोगों को बिना किसी
परेशानी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। जशपुर जिले में भी हाट
बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे यहां के
निवासियों को अस्पताल के साथ ही विभिन्न हाट बाजारों में ही बेहतर
स्वास्थ्य उपचार मिल रही है।योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाट
बाजारों में मेडिकल टीम के माध्यम से शिविर लगाकर बाजारों में ही लोगों के
स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया जाता है। परीक्षण के उपरांत उन्हें
तत्काल निःशुल्क दवाई एवं परामर्श प्रदान की जाती है। जिससे लोगों को उनके
घर के नजदीक ही आसानी से स्वास्थ्य ईलाज का लाभ मिल रहा है। बाजार में लोग
सामानों की खरीदारी के साथ स्वास्थ्य संबंधी सलाह के साथ ही चिकित्सकों से
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य उपचार का लाभ ले रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हाट-बाजार क्लीनिक योजना से न सिर्फ स्वास्थ्य
परीक्षण की सुविधा मिली है बल्कि उनके समय के साथ पैसों की भी बचत हो रही
है। अब उन्हें ईलाज के लिए मुख्या दूर-दूर जाना नहीं पड़ता। हाट-बाजार में
खून जांच, बीपी-शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों का भी
जांच होता है।
जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत अब तक कुल 112 हाट
बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कुल 5975 शिविर लगाकर 419393
ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। साथ ही 372594 लोगों को निःशुल्क
दवाईयो का वितरण भी किया गया है। जिसमें फरसाबहार में 965 शिविर में 63631
मरीज, पत्थलगांव में 976 शिविर में 69659 मरीज, कांसाबेल में 625 शिविर
में 44366 मरीज, दुलदुला में 812 शिविर में 61424 मरीज, कुनकुरी मे 686
शिविर में 52971 मरीज, बगीचा में 1157 शिविर में 80585 मरीज, जशपुर में 396
शिविर में 23159 मरीज एवं मनोरा में 258 शिविर लगाकर 23598 मरीजों का
स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया गया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us