महासमुंद, छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग द्वारा आगामी 20 तारीख को वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में होने वाली शारीरिक समस्याओं के निराकरण करने हेतु संभाग स्तरीय सहायक उपकरण मूल्यांकन एवं वितरण समारोह आयोजित किया गया है। यह समारोह राजधानी रायपुर के ग्राम टेमरी के रजवाड़ा रिसोर्स एवं रेस्टोरेंट में किया जाएगा।
उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह ने कहा कि जिले के इच्छुक वृद्धजन (वरिष्ठ नागरिक) जिन्हें छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत, व्हील चेयर आदि की जरूरत महसूस हो वह अपने जनपद पंचायत कार्यालय में नाम दर्ज कराकर समारोह में शामिल हो सकता है। जरूरत की सामग्री निःशुल्क दी जाएगी। कार्यक्रम में भोजन की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अपने जनपद पंचायत कार्यालय, नगरपालिका परिसर या उप संचालक समाज कल्याण के अलावा कार्यक्रम नोडल अधिकारी विजय सिन्हा के मोबाईल नम्बर 76101-36770 पर सम्पर्क कर सकते है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us