सूरजपुर/राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छ.ग रायपुर के तत्वाधान में पूरे राज्य में शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं, 8वीं एवं 9वीं अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं का विज्ञान एवं गणित ओलम्पियाड का आयोजन 15 फरवरी 2023 को प्रातः 10.30 से 12.00 बजे तक आयोजित है। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक, समग्र शिक्षा के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र षिक्षा के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु विकासखण्ड़ स्तर पर विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी तथा विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा गठित टीम परीक्षा केन्द्रों का सतत् मॉनिटरिंग कर तथा समय-सीमा में मूल्यांकन कराया जाकर परीक्षा परिणाम से जिला कार्यालय को अवगत करायेंगे।
इस परीक्षा में जिन शालाओं के बच्चे बैठेंगे, उन सभी शालाओं को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा उपरान्त उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन उसी शाला स्तर पर किया जाकर अंक तालिका तैयार कर संकुल समन्वयक के पास परीक्षा के एक दिवस पश्चात् जमा करना होगा। तथा विद्यार्थियों को उनके प्राप्तांकों से अवगत कराना होगा। संकुल शैक्षिक समनवयक द्वारा अपने संकुल की समस्त अंक तालिका समेेकित कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पास जमा की जावेगी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us