अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहें हैं तो यह आपके लिए सही मौका है आईआरसीटीसी आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, इसे Enchanting Singapore And Malaysia नाम दिया गया है। इसमें आप सिंगापुर और मलेशिया के बहुत से खूबसूरत स्थानों की सैर कर सकते हैं। यह पैकेज 6 दिन और 7 रातों का है।
आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप 7 दिनों के
लिए मलेशिया और सिंगापुर घूमने का आनंद ले सकते हैं,जानते हैं और क्या खास
है इस टूर पैकेज में
आईआरसीटीसी की जानकारी
आईआरसीटीसी
के ट्वीट के मुताबिक टूर की शुरुआत 18 जनवरी को होगी, यात्रा में सबसे
पहले पर्यटकों को दिल्ली से क्वालालम्पुर ले जाया जायेगा, जहां
क्वालालम्पुर के खूबसूरत स्थानों की सैर कराई जाएगी। इस पैकेज में आने-जाने
की हवाई यात्रा,होटल का किराया, खाने पीने का खर्च लंच डिनर ब्रेकफास्ट,
वीजा का खर्च आईआरसीटीसी वहन करेगी।
टूर पैकेज की डिटेल्स
यात्रा
23 जनवरी 2023 को दिल्ली एयर पोर्ट से शुरू होगी, यात्रा की शुरुआत सुबह
10:5 मिनट पर होगी 6 दिन और 7 रात की इस जर्नी में आपको लंच, ब्रेकफास्ट,
और डिनर फ्री मिलेगा।
पैकेज का खर्च
सिंगल व्यक्ति का
कुल खर्च 1,35, 000 रूपये है। अगर आपके साथ ५ से 11 साल का बच्चा है तो
बेड के साथ कुल खर्च 1,03,700 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे का किराया
बिना बेड के 92,200 रुपये है। यदि आप कम्फर्ट क्लास में डबल या ट्रिपल
बुकिंग करते हैं तो प्रति व्यक्ति कुल खर्च 1,15, 500 रुपये होगा।
कैसे कराएं बुकिंग
इस
पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.tourism.com
से ऑनलाइन करा सकते हैं, इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और
क्षेत्रीय और स्थानीय कार्यालयों से भी करा सकते हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us