दंतेवाड़ा,कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने आज जिला मुख्यालय स्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शाखा में लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। राजस्व पंजियों का बारीकियों से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व पंजी व्यवस्थित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक सप्ताह निर्धारित दिवसों पर विभिन्न ग्राम पंचायतों में निदान शिविर लगाई जा रही है। सभी विभागीय कार्यालयों में भी आमजनों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यालय में राजस्व संबंधी समस्या लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं का नियमानुसार गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। उन्होंने अपील, पुनर्विलोकन, पुनरीक्षण, डायवर्सन, वृक्ष कटाई, भू अर्जन आदि के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और नियमानुसार समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री ललितादित्य नीलम, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन मौजूद थे
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
थाना कसडोल पुलिस द्वारा शादी करने का झांसा देकर महिला के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार..... पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार........
रमेश पटेल हो सकते हैं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी
Weather
विज्ञापन 4
Follow us