अनिल यादव को अपने ग्राम पंचायत में ही जमीन के निःशुल्क नामांतरण का मिला लाभ

Views

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
कलेक्टर ने अन्य लोगों को भी योजना का लाभ उठाने के लिए किया प्रोत्साहित
राजस्व विभाग ने ऑनलाईन के माध्यम से किया नामांतरण

जशपुरनगर,  कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज अपने कलेक्टोरेट कक्ष से कांसाबेल विकासखण्ड के श्री अनिल यादव से नामांतरण के संबंध में जानकारी ली और अन्य लोगों को भी ग्राम पंचायतों के माध्यम से नामांतरण का लाभ उठाने के लिए कहा।
अनिल यादव ने कलेक्टर को बताया कि उनके गांव में ही सचिव के माध्यम से निःशुल्क और बड़े सरल तरीके से नामांतरण हो गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। अनिल यादव ने बताया कि जब वे अपने जमीन का रजिस्ट्री करावा रहे थे तो ऑनलाईन के माध्यम से ग्राम पंचायत में ही नामांतरण करवाने का ऑप्शन भरा था। ग्राम पंचायत के सचिव को आई.डी. और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से नामांतरण की सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद 24 जनवरी को क्रेता और विक्रेता को बुलाया गया और उनके जमीन का निःशुल्क नामांतरण हो गया। राजस्व विभाग ने ऑनलाईन के माध्यम से नामांतरण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना की सरहाना की है।