युवक-युवतियों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी रोजगार मेले में की शिरकत
नारायणपुर आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जिला प्रशासन
के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बेरोजगार
युवक-युवतियों के साथ छात्र-छात्राओं के भारी हुजुम ने नियोजकों और उनके
द्वारा अपने-अपने फर्मो में रिक्त पद और उनके संबंध में आवश्यक योग्यताओं
को जानने-समझने में खासी दिलचस्पी दिखायी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला
पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि रोजगार
आज के युवाओं की सबसे बड़ी आवश्यकता है और अपने स्वर्णिम भविष्य के लिए हर
युवा को अपने पैरों पर खड़ा होना उसकी सबसे बड़ी जरूरत है। इस संबंध में
रोजगार मेला युवाओं को ऐसे अवसर उपलब्ध कराते है, ताकि इधर-उधर पलायन करने
की बजाय एवं वक्त जाया न करते हुए जिले में ही रोजगार प्राप्त करने की
ज्यादा संभावनाएं है। अतः अंशकालिक हो या पूर्णकालिक किसी भी रोजगार को
प्राप्त करके हम न केवल परिवार के लिए एक आर्थिक संबल बन सकते हैं, बल्कि
एक स्वाभिमान भरा जीवन को भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि
हर युवा को ऐसे अवसरांे का लाभ उठाना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि अन्य जिलों के अलावा जिले के निजी प्रतिष्ठानों द्वारा भी रिक्त पदों की जानकारी दी गयी, जिसमें मानसरोवर में 13 पद, अरिहंत क्लाथ स्टोर में 5 पद, बाफना फैशन में 1, महावीर फैशन्स में 5, जैन स्टील में 4, अर्जुन जनरल स्टोर्स में 2, वर्धमान क्लाथ में 5, महामाया पेट्रोल पंप में 5, संजय सायकल 1, अरमान प्लाई दुकान में 3, अतिश ट्रेडर्स में 2, कमल जनरल स्टोर्स में 3, शुभ मोबाईल में 1, विहंगम क्लाथ में 5, अंबे मोबाईल में 2, अम्बे पेट्रोल पंप में 2, आरीफ किराना में 1 एवं अंजली होटल में 4 पदों और बेनर्जी किराना स्टोर्स में 13 पदों पर भर्ती की जानकारी है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us