नेशनल लोक अदालत के लिए खण्ड पीठ का गठन पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई

Views

दंतेवाड़ा, नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा खंडपीठ का गठन किया गया है दंतेवाड़ा खण्ड पीठ के लिए कुमार बिश्वरंजन, अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी दन्तेवाड़ा मो.नं. 9873647919, को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है, सदस्य के रूप में आर एन साय चितालंका दन्तेवाड़ा, तथा कर्मचारी के रूप में विजय पटनायक, विनेश ठाकुर, मनीषा प्रसाद, प्रवीण कोया, लक्की गोयल शामिल है। बड़े बचेली के लिए आनंद राम नेताम अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मो. नं. 9425242505, को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है, सदस्य के रूप में मो. सलीम रजा उसमानी, तथा कर्मचारी के रूप में हेमसिंग नेताम, सुश्री मीना नाग, विजय प्रकाश भण्डारी, शामिल है।

बड़े बचेली के लिए अभिषेक तिवारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बड़े बचेली मो. नं. 8461887770, को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है, सदस्य के रूप में अर्जुन भास्कर बड़े बचेली तथा कर्मचारी के रूप में इंन्द्रजीत देवांगन, कमलेश्वरी नेताम, गेलमनी नाग, राकेश वैदे शामिल है।

गीदम के लिए संतोष ध्रुव तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी गीदम मो. नं. 9407932323, को पीठासीन अधिकारी बनाया गया हैं, सदस्य के रूप में पूरन सोनी गीदम तथा कर्मचारी के रूप में विजय लक्ष्मी यादव, हस्तुराम दिवान, कुन्नाराम मौर्य, मनीष नाग, रूपेश आर्य, आकाश कुंजाम, श्यामबती कश्यप शामिल है।

      दन्तेवाड़ा के लिए यशोदा केतारप तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी दंतेवाड़ा मो. नं. 9424297984, को पीठासीन अधिकारी बनाया गया हैं, सदस्य के रूप में सत्यनारायण ठाकुर तथा कर्मचारी के रूप में, संजय ठाकुर, दुर्गा पोडेटी, मनोरमा श्रीवास्तव, कुमारी खुशबू कुंजाम, कमल कुंजाम, चैतराम कुंजाम शामिल है।

बारसूर के लिए हुलेश्वर नाथ खूंटे तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मो. नं. 6268280429, को पीठासीन अधिकारी बनाया गया हैं, सदस्य के रूप में अमूलधर नाग बारसूर तथा कर्मचारी के रूप में के आर यादव, लाल सिंह कश्यप, कु.मनीष मंडावी, देवेन्द्र कुमार, फनस राम नाग, बसंत कुमार नाग शामिल है।

कुआकोंडा के लिए महेश मुकेश कुमार गोंड तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मो. नं. 9644333558 को पीठासीन अधिकारी बनाया गया हैं, सदस्य के रूप में रामसिंह नाग मैलावाड़ा तथा कर्मचारी के रूप में सी.आर.नेताम, गोपीचंद सोरी, पुष्पा कांगे, लखेन्द्र बघेल शामिल है।कटेकल्याण के लिए विजय कोठारी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी कटेकल्याण मो.नं. 9981956474 को पीठासीन अधिकारी बनाया गया हैं, सदस्य के रूप में पतिराम हिकमी कटेकल्याण तथा कर्मचारी के रूप में लच्छूराम भास्कर, रूपेन्द्र कुमार ठाकुर, प्रेम लाल मंडावी, रितेश कुमार नाग, वर्षा कचलाम, करीम खान शामिल है। उपरोक्त खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी ’’नेशनल लोक अदालत’’ 11 फरवरी 2023 को अपने-अपने खण्ड पीठ के प्रकरण निराकरण की कार्यवाही करेंगे। तथा निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी उक्त तिथि को 3 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे।