मंत्री डॉ. डहरिया विभिन्न कार्यक्रमों में हुये शामिल

Views


 विकास कार्यो की दी सौगात
रायपुर, 


 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग क्षेत्र के ग्राम गनौद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुये। डॉ. डहरिया गनौद में आयोजित मड़ई मेला में शामिल हुये। डॉ. डहरिया ने ग्राम के वृद्धजनों को सम्मानित किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने ग्राम के सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू एवं ग्रामवासियों के मांग पर मंत्री जी के द्वारा लगभग 80 लाख रूपये के विकास कार्यों की घोषणा की है। जिसमें धान खरीदी केंद्र में सीसी रोड निर्माण हेतु 69.66 लाख रूपये, साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रूपये, पनखटिया  तालाब में शेड निर्माण हेतु 02 लाख रूपये, गौरा गौरी मंच निर्माण हेतु 1.50 लाख रूपये के विकास कार्यों की घोषणा की है। निर्माण कार्यों की घोषणा होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त कर मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, खिलेश्वर देवांगन, सर्वश्री कोमल साहू, माखन कुर्रे, देवराज जांगड़े, ईश्वर जोगलेकर, भुनेश्वरी साहू, डोमन लाल साहू, चित्ररेखा निर्मलकर, मोतिम पटेल, पिंकी तारक, नारायण साहू, डागेश्वर साहू,  रूपाली निषाद, पार्वती निषाद, देवकुमारी साहू, नीरा तारक, दीपा तारक, भारती धुव, दिनेश्वर निर्मलकर, कृष्णा निर्मलकर, दुष्यंत यादव, भारती गिलहरे, दुलेश गिलहरे, पिंकी बांधे, सरोज बांधे, और अनुज भट्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।