रायपुर,कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं :-
1. ग्राम पिपरिया में देवगुड़ी समेत कुल 25 देवगुड़ियों का निर्माण करवाया जायेगा।
2. ग्राम पिपरिया के प्रमुख हाट-बाजार में शेड निर्माण कराया जायेगा।
3. ग्राम पिपरिया में नवीन बालक छात्रावास खोला जायेगा।
4. पसान में जिला सहकारी बैंक के शाखा की स्थापना की जायेगी।
5. अमझर से जरौंधा सीमा (MCB) तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।
6. ग्राम पंचायत अरसिया में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
7. मोरगा में 36 के.वी. विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी।
8. कोरबी एवं घुचापुर में हाथी प्रभावित क्षेत्रों हेतु रेस्क्यु सेंटर की स्थापना की जायेगी।
9. नगर पंचायत पाली में मंगल भवन का निर्माण कराया जायेगा।
10. कापूबहरा में पुल निर्माण की घोषणा।
11. तुलबुल (कर्री) में पुल निर्माण की घोषणा।
12. ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संचालन की घोषणा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us