
रायपुर। रायपुर आटोमोबाईल डिलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री विवेक
गर्ग, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी के साथ
राडा के सचिव श्री कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल एवं श्री
जयेश पिथालिया ने परिवहन मंत्री श्री मो.अकबर से सौजन्य मुलाकात करते हुये
नव वर्ष की बधाई दी साथ ही राडा द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 24 से 27 मार्च
2023 साइंस कालेज ग्राउण्ड में होने वाले आयोजन की जानकारी दी तथा मंत्री
को बताया कि इस एक्सपों में शहर के सभी ऑटोमोबाइल डिलर्स जिसमें दो पहिया,
चार पहिया, कमर्शियल एवं टेक्टर डीलर्स भाग लेते है, एवं ऑटोमोबाईल व्यवसाय
से सम्बन्ध रखने वाले जैसे फायनेंसर, इन्सोरेन्स, ओईल एवं विभिन्न
श्रेणियों के 200 से जयादा स्टाल लगते है इस एक्सपों में नवीन वाहनों की
प्रदर्शित कर लोगों को नीत नई तकनीक से अवगत कराया जाता है साथ ही नये
वाहनों को प्रदर्शित किया जाता है। इस चार दिनों के एक्सपो मे लगभग 2.5 लाख
से 3 लाख लोग इस ऑटोएक्सपों का अवलोकन करते है। दिल्ली में आयोजित ऑटो
एक्सपो के बाद जो कि सम्पूर्ण भारत का किसी भी एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया
जाने वाला एक बड़ा ऑटोएक्सपों है, जो की एक भव्य रूप ले चूका है।
रायपुर
आटोमोबाईल डिलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री विवेक गर्ग एवं
प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री महोदय को बताया की ऑटोएक्सपो 2023 जो कि चार
दिनों का है इस ऑटो एक्सपों के ब्रोशर का विमोचन माननीय मुख्यमंत्री के कर
कमलों द्वारा किया गया है एवं मंत्री महोदय को ऑटो एक्सपो 2023 का ब्रोशर
देते हुये आयोजन में सम्मलित होने का निवेदन किया। राडा अध्यक्ष ने सरकार
द्वारा जो कार्य व् नीतिया बनाई गई है उससे ग्राहकों व् ऑटोमोबाइल
व्यवसाईयों को लाभ मिला है उसके लिए राडा आपका तहे दिल से धन्यवाद करते है
और सरकार व् परिवहन विभाग के साथ परस्पर सहयोग करके हुये अपना योगदान देते
रहेगें।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us