उत्तर बस्तर कांकेर, कांकेर जिले के युवाओं को लघु अवधि का प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ
आजीविका के साधन उपलब्ध कराते हुए तैयार किए गए उत्पाद को मार्केटिंग की
गतिविधियों के साथ जोड़कर स्व-रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्टर
डॉ.प्रियंका शुक्ला एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अथक
प्रयास से लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर में आजीविका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत
‘‘केक निर्माण’’ कोर्स के लिए पन्द्रह दिवस प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई
है। कार्यक्रम का लक्ष्य आजीविका के लिए अधिक से अधिक रोजगार अवसर पैदा
करना है जिससे जिले के निवासरत् लोगों को आमदनी हो सके और स्वस्थ जीवन यापन
कर सकें।
जिले के युवतियॉ उत्साहित होकर केक बनाने का प्रशिक्षण ले रही
हैं। कार्यक्रम में युवतियों को स्टेशनरी भी निःशुल्क प्रदान किया गया है।
केक की मांग को देखते हुए युवतियां को स्व-रोजगार से जोड़ने का एक बेहतर
विकल्प है। केक निर्माण के साथ ही साथ कुकीज, नानखटाई, बिस्कुट और आईसक्रीम
बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्पाद निर्माण के साथ ही
कार्यक्रम में उद्यमिता प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, मार्केटिंग एण्ड
सेल्स एवं फण्डिंग के स्त्रोत विषय पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लघु
उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय स्त्रोत, तैयार किये गये उत्पाद को
बाजार में बेचने के लिए मार्केटिंग के गुर और अपने उद्योग को बढ़ाने के लिए
उद्यमिता विकास विषय पर भी विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है,
जिससे प्रशिक्षण के बाद युवतियॉ सफल उद्यमी के रूप में आगे बढ़ सकें।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us