10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 15 फरवरी को मॉप-अप दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन
1 से 19 वर्ष तक के बच्चे को कृमि नाशक दवा (एल्बेंडाजॉल टेबलेट) खिलाई जाएगी
कवर्धा, कलेक्टर जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में
जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 10 फरवरी राष्ट्रीय कृमि
मुक्ति दिवस एवं 15 फरवरी मॉक-अप दिवस कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से
चर्चा की गई। कलेक्टर महोबे ने कहा कि 10 फरवरी को जिले में राष्ट्रीय
कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत एक वर्ष से 19
वर्ष के बच्चों, किशोर, किशोरियों को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं
शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय,
मदरसा, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों और
तकनीकी शिक्षा संस्थानों में कृमि नाशक दवा (एल्बेंडाजॉल टेबलेट) खिलाया
जाएगा। कलेक्टर श्री महोबे ने कृमि मुक्ति दिवस पर निर्धारित आयु वर्ग के
बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक लेने के लिए आम जनता से अपील की है।
कलेक्टर महोदय ने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के
साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास
विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि इन सभी
विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है, सभी विभाग संयुक्त रूप से इसमें कार्य
करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजन करने का
मुख्य उद्देश 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चे को एल्बेंडाजॉल टेबलेट खिलाना और
हैंड वॉश दोनों को शामिल करते हुए सफल बनाना है। इसी प्रकार 15 फरवरी मॉप
अप दिवस को छूटे हुए बच्चों को कृमि नाशक दवा (एल्बेंडाजोल टेबलेट) का सेवन
कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे
पूरा करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसमें कार्य करने के निर्देश
दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चे जिसकी उम्र 1
से 19 वर्ष है वे सभी अपने बच्चे को कृमि नाशक दवा (एलबेंडाजॉल टेबलेट)
जरूर खिलाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 06 माह के अंतराल में प्रत्येक वर्ष 02 बार
आयोजित किया जाता है। जिसका आयोजन 10 फरवरी 2023 को किया जाना है।
कार्यक्रम के दौरान 1 से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर, किशोरियों को शिक्षा
संस्थानों में कृमि नाशक दवा (एल्बेन्डाजॉल टेबलेट) खिलाया जाएगा। जिसमें 1
से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके, 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 1
गोली चूरा करके पानी के साथ सेवन कराया जाएगा एवं 3 से 19 वर्ष के
बालक-बालिकाओं को 1 गोली चबाकर पानी के साथ सेवन कराया जाएगा। उन्होंने
बताया कि उम्र के अनुसार दवा का सेवन कराया जाना है, ताकि ओवरडोज न हो व
किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय समस्या न हो। छोटे उम्र के बच्चों को अभिभावक
की उपस्थिति में दवा का सेवन कराए जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके
साथ ही मॉप-अप दिवस” 15 फरवरी 2023 को छुटे हुए बच्चों को कृमि नाशक दवा
(एल्बेन्डाजॉल टेबलेट) का सेवन कराया जाएगा। बैठक में वन मंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ
संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, डॉ. मोनिका
कौड़ो, कवर्धा एसडीएम पी.सी. कोरी, पंडरिया डी. आर डाहिरे, बोड़ला
संदीप ठाकुर , डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, सहित जि उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us