धान खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने नोडल अधिकारियों को निर्देश
अरपा महोत्सव के लिए सभी विभाग समन्वय से करें कार्य
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से नगद एवं
लिंकिंग में धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित है। अंतिम
तिथि के बाद जिले के सभी 19 धान उपार्जन केंद्रों में खरीदे गए किस्मवार
कुल धान की मात्रा, पंजीकृत किसानों की संख्या, धान बेचने वाले किसानों की
संख्या एवं उपार्जित धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन कर निर्धारित प्रारूप
में जानकारी प्रस्तुत करने सभी जिला नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया
है। प्रभारी कलेक्टर बीसी एक्का ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष
में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में यह निर्देश दिए।
प्रभारी कलेक्टर ने सभी जिला नोडल अधिकारियों को संबंधित धान
उपार्जन केंद्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने और यदि टोकन प्राप्त
किसानों द्वारा अंतिम दिवस 31 जनवरी को धान विक्रय हेतु लाया गया हो तो उस
धान का तौल करा कर अपने समक्ष धान की मात्रा सॉफ्टवेयर में दर्ज कराने,
उपार्जित धान का किस्मवार भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने और उपार्जन
केंद्रों में संधारित स्टॉक एवं टोकन पंजी में तिथि एवं समय दर्ज कर
हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों
में गोबर खरीदी, कम्पोस्ट निर्माण एवं खाद उठाव में प्रगति लाने के निर्देश
दिए। साथ ही सभी जनपद सीईओ को गोधन न्याय योजना की साप्ताहिक समीक्षा करने
एवं जो पंचायत सचिव ठीक से काम नहीं कर रहे है उन पर निलंबन की कार्यवाही
करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर एक्का ने जिला गठन के तीन वर्ष
पूर्ण होने पर आगामी 10 फरवरी को अरपा महोत्सव मनाने के लिए की जा रही
तैयारियों के तहत सभी विभागों को समन्वय से निर्धारित शैड्यूल के अनुसान
कार्य संपादित करने और चिन्हित विभागों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिए।
अरपा महोत्सव 2023 के दौरान मैराथन दौड़, सायक्लोथान, कबड्डी, खोखो,
वॉलीबॉल, गेड़ी, संखली, रस्साकसी का आयोजन किया जाना है। इनमें मैराथन दौड़
और सायक्लोथान की प्रतियोगिता जिला स्तर पर होगी। वॉलीबॉल की प्रतियोगिता
ब्लॉक और जिला स्तर पर होगी। कबड्डी, खोखो, गेड़ी, संखली, रस्साकसी पंचायत
स्तर से होते हुए जिला स्तर तक होंगे। निर्धारित शैड्युल के अनुसार चिन्हित
खेल गतिविधियां 1, 2 एवं 3 फरवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर, 6, 7 एवं 8
फरवरी को ब्लॉक स्तर और 9 फरवरी को जिला स्तर पर होगा। जिला स्तर पर मैराथन
का आयोजन 4 फरवरी को और साइक्लोथॉन का आयोजन 5 फरवरी को होगा। बैठक में
वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के
खूंटे, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह एवं आनंद रूप तिवारी सहित
जिला अधिकारी उपस्थित थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us