जल जीवन मिशन के कार्यो में लापरवाही और देरी नहीं चलेगी
लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
जशपुरनगर,
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट कक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
विभाग के जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की और धीमी प्रगति पर नाराजगी
जाहिर करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकास
खण्डवार जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी मांगी है। जिसमें ब्लॉकवार
कितने डीपीआर तैयार किए गए हैं, कितने कार्य टेंडर हुआ है, कितने स्वीकृत
किए हैं, कितने के वर्क आर्डर हुआ है और कितने कार्य पूर्ण हो चुका है सभी
की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान बगीचा विकासखण्ड के एजेंसी शिव गंगा सेवा
समिति को नोटिस जारी करके कार्य निरस्त करने के लिए कहा है साथ ही तीन
समितियां अखिल जनकल्याण संघ, प्रभु फाण्डेशन सोसायटी और संगम सेवा समिति को
बैठक में अनुपस्थित होने एवं कार्य में लापरवाही करने के कारण नोटिस जारी
करने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यो में किसी भी प्रकार की देरी और
लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के
अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश
दिए हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us