बिग बॉस 16 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया हैं। फिनाले में केवल 15 दिन ही बाकी हैं। घर के अंदर भी काफी उथल-पुथल मची हुई है। शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच काफी कांटे की टक्कर चल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट और टीना दत्ता का प्यार से नफरत में बदला मांझरा खत्म होने का नाम ही नहीं दे रहा हैं। फेक लव स्टोरी के टैग से शुरू हुई टीना दत्ता और शालीन भनोट की लव स्टोरी अब सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। दोनों के बीच काफी भयानक लड़ाई घर के अंदर देखने को मिल रही हैं। अब वीकेंड का वार होने वाला हैं और घर के अंदर बतौर मेहमान बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और फरहा खान आयी हैं।
इस वीक घर के अंदर जो कुछ भी शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच हुआ उसे लेकर फरहा खान टीना दत्ता और शालीन भनोट से बात करती हैं। कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया हैं। प्रोमों में आप देख सकते हैं कि फरहा खान टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को उनके व्यवहार के लिए क्लास लेती हैं। इसी दौरान टीना दत्ता फरहा खान से बहस करती हुई नजर आती हैं। जिसके बाद फरहा खान टीना को सतर्क करती हैं कि वह उन्हें ऐटीट्यूड न दिखाएं। टीना लगातार फरहा खान की बात काटती हैं जिसके बाद फरहा को घर छोड़कर जाते हुए देखा जाता हैं।
चैनल द्वारा शेयर किए गये प्रोमो में देखा जा सकता है कि फरहा कहती है कि टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी ने शालीन भनोट के साथ मानवता नहीं दिखाई। शालीन की मानसिक स्थिति का मजाक बनाया। फरहा कहती हैं कि टीना का दांत टूटना इतनी बड़ी तकलीफ थी तो शालीन की बीमारी क्या थी। इस पर टीना दत्ता फरहा से बहस करती हैं और फरहा टीना से बात करना बंद करती है और मंच से नीचे उतर जाती हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी फरहा
खान फैमली वीक के दौरान घर के अंदर अपने भाई साजिद खान को सपोर्ट करने के
लिए आयी थी। उन्होंने घर के अंदर आकर शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच
विवाद को खत्म करने की भी कोशिश की थी। दोनों को उनकी दिल की फीलिंग को
क्लयर करने को कहा था।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us