बेमेतरा, जिले के नवनियुक्त कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने आज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के दृष्टि-सभाकक्ष में जनचौपाल के माध्यम से शहरी सहित दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। आज के जनचौपाल में आम नागरिकों ने मांग, शिकायत एवं समस्या से संबंधित 47 आवेदन अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर डॉ. बाजपेयी ने आम नागरिकों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और आवेदनों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को टीप कर नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।
आज के जनचौपाल में तहसील साजा के ग्राम गाड़ाडीह निवासी पंचराम ने ट्रायसिकल एवं पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम रजकुड़ी के सरपंच ने ग्राम पंचायत में ट्रांसफार्मर लगाये जाने के संबंध में, ग्राम बालसमुंद निवासी दानीराम ने अपने पत्नि के आधार कार्ड बनाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम भेड़नी निवासी मेहतरु राम देवांगन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम भोपसरा निवासी दिलहरन साहू ने सर्वे सूची में नाम दर्ज करने व दिव्यांग पेंशन दिलाये जाने हेतु आवेदन दिया। ग्राम मुलमुला निवासी गोविंद साहू ने दस माह से निराश्रित पेंशन नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आबादी पट्टा प्रदाय करने, नामांतरण किये जाने, अतिक्रमण हटाए जाने, मुआवजा राशि दिलाये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, आर्थिक सहायता प्रदाय करने, वृद्धा पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us