गोधन न्याय योजना पर बनी हल्बी फिल्म गोधन 26 जनवरी को दिखाई जाएगी

Views


 जगदलपुर। राज्य सरकार की महत्वाकांछी योजना नरवा, गरवा, धुरवा और बाड़ी संचालित है, योजना की सफलता को देखते हुए पहली बार बस्तर जिले में हल्बी भाषा में गोधन नाम से फिल्म बनाई गई है। यह फिल्म 26 जनवरी के मौके पर सिनेमाघर में दिखाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
हल्बी भाषा में बनाई गई इस फिल्म को लेकर इसके डायरेक्टर सूर्या ताम्रकार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। इसके जरिए उन्हें रोजगार मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उनकी आय भी बढ़ रही है। इसको देखते हुए करीब सालभर पहले इस योजना के नाम से फिल्म बनाने के बारे में सोचा था, जो एक साल के अंदर तैयार हो गई है। ताम्रकार ने कहा कि सरकार की इस योजना की जानकारी हर किसी को मिले इसके लिए एक कैलेंडर बनाया गया है। जिसका विमोचन कृषि मंत्री रवींद्र चौबे और बस्तर जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने किया। यह कैलेंडर लोगों को मुफ्त में दिया जा रहा है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों ने काम किया है।