रायपुर, नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा
पर रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सीसी रोड़ निर्माण
हेतु 10 करोड़ 43 लाख 77 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत कार्यों
में ग्राम कोसमखुंटा के धान खरीदी केंद्र के आस-पास सीसी रोड़ निर्माण हेतु
69.46 लाख रूपये एवं ग्राम फरफौद के मेन रोड से केनाल तक सीसी रोड़ निर्माण
कार्य एवं धान खरीदी केंद्र से तालाब तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 64.72 लाख
रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
ग्राम परसकोल के धान खरीदी केंद्र में ओपन प्लेटफार्म 1 बीच में सीसी रोड़
निर्माण हेतु 102.01 लाख रूपये एवं ग्राम गुल्लू में महामाया मंदिर से
पनखटिया तालाब तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 56.78 लाख रूपये स्वीकृत किए गए
हैं। ग्राम पारागांव में राटाकाट रोड़ से चंडी मंदिर गेट तक और हगरिया तालाब
से धान खरीदी केंद्र तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 101.98 लाख रूपये और
ग्राम खमतराई में आरंग रोड़ से धान खरीदी केंद्र तक सीसी निर्माण कार्य हेतु
51.23 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम भैंसा के धान खरीदी केंद्र में
सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 56.46 लाख रूपये, खिलावन डहरिया के घर से
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 के सामने तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 21.78
लाख रूपये एवं ग्राम अमेरी में रोहित कन्नौजे के घर से बस्तीपारा नदी चौक
तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 42.66 लाख रूपये और पंचायत से सुखराम साहू
के घर तक सीसी रोड़ एवं आंगनबाड़ी से मेन रोड़ तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु
20.29 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम खौली के धान खरीदी केंद्र में
सीसी रोड़ निर्माण हेतु 30.96 लाख रूपये, ग्राम दरबा में चुहरीखाट से दरबा
रोड़ तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 37.47 लाख रूपये और ग्राम सिवनी में
सुंदर के घर से शिव वर्मा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 34.69 लाख
रूपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम अकोलीकला में लक्ष्मीनाथ के घर से मेन रोड़
सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 29.38 लाख रूपये एवं ग्राम चोरभट्ठी में
लोहार डबरी से मेन रोड़ सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 24.45 लाख रूपये
स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम छछानपैरी में आशीष के घर से खरिया तालाब होते
हुए मेन रोड़ तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 36.44 लाख रूपये और ग्राम बिरबिरा
में आंगनबाड़ी से होते हुये बंधवा तालाब तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु
10.02 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम नरियरा में नंदकुमार के घर से
बस्तीपारा तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 9.65 लाख रूपये, कोटनी में मेन रोड़ से
नानकचंद मांडेकर के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 14.42 लाख रूपये और
पचेड़ा में रामदयाल के घर से शिव मंदिर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु
12.81 लाख रूपये तथा अनिल वर्मा के घर से मुकेश वर्मा के घर तक सर्विस रोड़
पर सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 16.13 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
खम्हरिया में स्कूल से तालाब तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 10.24 लाख
रूपये, डिघारी में रोहित वर्मा के घर से चंद्रिका वर्मा के फार्म तक सीसी
रोड़ निर्माण कार्य हेतु 23.70 लाख रूपये और भानसोज में रामजी साहू के घर से
नीतू साहू के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 15.44 लाख रूपये स्वीकृत
किए हैं। इसी प्रकार पिपरहट्टा के ग्राम पंचायत में सीसी रोड़ निर्माण कार्य
हेतु 13.92 लाख रूपये, कुकरा में पंचायत भवन से आंगनबाड़ी तक सीसी रोड़
निर्माण कार्य हेतु 16.70 लाख रूपये और बेनिडीह में राम निषाद के घर से मेन
रोड़ तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 20.70 लाख रूपये, सेमरिया में बाजार
चौक से परसदा रोड़ तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 19.70 लाख रूपये स्वीकृत
किए गए हैं। परसदा में गुड़ी चौक से सेमरिया रोड़ तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य
हेतु 4.80 लाख रूपये तथा मेन रोड़ से पवन के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य
हेतु 12.69 लाख रूपये और अमोदी में नवीन स्कूल से पीपल पेड़ तक सीसी रोड़
निर्माण कार्य हेतु 18.41 लाख रूपये, तुलसी में शीतला मंदिर चौक से नोहर
साहू के घर तक सीसी निर्माण कार्य हेतु 14.76 लाख रूपये स्वीकृत किए गए
हैं। भंडारपुरी में विजय मांडले के घर से ललित गायकवाड के घर तक सीसी रोड़
निर्माण कार्य हेतु 10.02 लाख रूपये तथा ग्राम सेजा में मेन रोड़ से धान
खरीदी केंद्र तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 18.90 लाख रूपये की स्वीकृति
मिली है।
निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर मंडी अध्यक्ष देवनाथ साहू, उपाध्यक्ष
हितेश चंद्राकर, मंडी सदस्य कुसुमलता साहू, खिलेश कुमार चेलक, सहदेव धीवर,
मुरारी यादव, मनीराम पटेल, खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग,
हेमलता डुमेंद्र साहू उपाध्यक्ष, कोमल सिंह साहू, दिनेश ठाकुर, माखन
कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य, अनिता
थानसिंग साहू जिला पंचायत सदस्य, दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य, सजल
चंद्राकार, शुभांशु साहू, रामचंद वर्मा, ईश्वर जोगलेकर, शिव साहू, भगवती
धुरंधर, चंद्रप्रकाश साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने मंत्री
डॉ.शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी जताया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us