केंद्र और राज्यांश मिलाकर एएचपी घटक के 84 करोड़ से अधिक फंड जारी, जिसमें राज्य के 56 करोड़ 42 लाख शामिल
गरीबों को मकान उपलब्ध कराने निगम तेजी से कर रहा काम
बिलासपुर, आवासहीन गरीबों परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए संचालित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा तेजी से
कार्य किया जा रहा है। दिसंबर 2018 से अब तक बिलासपुर नगरीय निकाय क्षेत्र
में एएचपी घटक के 1 हजार 812 आवास पूर्ण कर लिए गए है,जिनमें 1596 आवास
हितग्राहियों को आबंटित भी कर दिया गया है। एएचपी घटक में गरीब तबके के
लोगों को आवास बनाकर दिया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के
घटक यानी लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) के तहत नगर
निगम क्षेत्र में 4 हजार 680 स्वीकृत मकानों में 4 हजार 205 मकानों में
निर्माण प्रारंभ है जिनमें से 2 हजार 347 मकान बनाकर तैयार कर लिए गए है।
लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण में हितग्राहियों को मकान बनाने के
लिए राशि स्वीकृत की जाती है, जिनके पास स्वयं की जमीन होती है।
आवासहीन गरीब परिवार जिनके लिए पक्के छत का मकान एक सपने जैसा था, इस योजना से उनके सपने पूरे हुए है। एएचपी घटक के 1596 और बीएलसी के 2347 मकान पाकर सभी हितग्राही बेहद खुश है। शेष मकानों का निर्माण भी तेजी के साथ किया जा रहा है, जिससे बचे हुए पात्र हितग्राहियों को भी जल्द आवास उपलब्ध होगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us