भेंट-मुलाकात : आनंद गांव की रहने वाली लक्ष्मी बंजारे ने बताया कि जय स्व-सहायता समूह से जुड़कर वर्मी कंपोस्ट से जैविक खाद बनाया

Views


रायपुर, भेंट-मुलाकात : बेमेतरा विधानसभा, ग्राम-कठिया (रांका)

आनंद गांव की रहने वाली लक्ष्मी बंजारे ने बताया कि जय स्व-सहायता समूह से जुड़कर वर्मी कंपोस्ट से जैविक खाद बनाया। जिसे बेचकर अब तक 10 लाख 14 हजार रुपये की आमदनी की है। समूह में 10 महिला सदस्य हैं, सभी को एक-एक लाख रुपए की आमदनी हुई है।

उन्होंने बताया कि जैविक खाद बेचकर समूह की महिलाएं परिवार और पति को सहयोग कर रही हैं। किसी ने टीवी खरीदी, किसी ने घर बनाने में मदद की, तो किसी ने अपने पति के लिए स्कूटी खरीदी है।

इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं से गरीब के घर में अंजोर हो रहा है।