रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स प्रायवेट लिमिटेड के सहयोग से दिनांक 18 से 21 अक्टूबर 2022 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित "20वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022" में जुनियर (UNDER-17) तथा कैडेट (UNDER-13) बालक एवं बालिका एकल वर्ग आज सम्पन्न हुयी। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय रायपुर के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री अशोक ठाकुर जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी जी ने किया तथा विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष श्री हरजीत सिंग हुरा एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी श्री दीपक परमार जी थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े, मुख्य निर्णायक श्री प्रदीप जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव श्री विमल नायर ने किया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us