अभिनेता ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र निभाना मेरे नसीब में था। मुझे वह दिन याद है जब देश के लोग मुझमें भगवान की छवि देखते थे। मेरे पैर छूते थे। लगभग 35 साल बीत जाने के बावजूद लोग हमें श्रीराम-सीता के रूप में ही देखना चाहते हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का भव्य धाम बन जाने से अब पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ की अलग पहचान बनेगी। छत्तीसगढ़ के लोगों की भगवान श्रीराम पर अटूुट आस्था है, रायपुर आना हमें बहुत अच्छा लगा। यह कहना है रामायण सीरियल में श्रीराम बने अरूण गोविल और सीता बनीं दीपिका चिखालिया का। विजयदशमी पर्व पर राजधानी पहुंचे कलाकारों ने चंद्रखुरी स्थित कौशल्या मंदिर का दर्शन किया। इसके बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की प्रशंसा की।
राम के चरित्र से मिली प्रेरणा
अभिनेता ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र निभाना मेरे नसीब में था। मुझे वह दिन याद है जब देश के लोग मुझमें भगवान की छवि देखते थे। मेरे पैर छूते थे। लगभग 35 साल बीत जाने के बावजूद लोग हमें श्रीराम-सीता के रूप में ही देखना चाहते हैं। आम लोगों का विश्वास बनाए रखना हमारा फर्ज है।
श्रीराम के चरित्र से जीवन को मर्यादित ढंग से जीना और परिवार, समाज में अच्छी छवि बनाए रखने की प्रेरणा मिली। हालांकि जैसा मैं था, आज भी वैसा हूं। जो कमियां थीं, उसे दूर करने का प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ के लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे रामायण के संदेशों को जीवन में उतारें। इसे मात्र कथा-कहानी न समझें।
नारी अपनी पहचान बनाए
अभिनेत्री ने कहा कि माता सीता की छवि निभाकर घर-घर में जो लोकप्रियता हासिल की। उससे मुझे परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाने और समाज में अपनी छवि बरकरार रखने की प्रेरणा मिली। वर्तमान दौर बदल रहा है, महिलाएं आगे बढ़ रही है और बेटियों को शिक्षित करके आगे बढ़ाने में हर मां-बाप को आगे आना चाहिए। बेटियों को मात्र घर तक सीमित न रखें, आगे बढ़ने दें, ऊंचाइयों को छूने दें।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us