लाखों के गबन की शिकायत पर पहुंची जांच टीम, सचिव ने कबूला बिना प्रस्ताव के ही किया गया था पैसे का आहरण

Views

 


सुरजपुर-- जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत बुंदिया में सरपंच और सचिव का मनमानी चरम पर है जहां सरपंच सचिव के द्वारा प्रस्ताव पास कराए बिना लाखों रुपए के आहरण का मामला प्रकाश में आया है जहा जांच अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा कबूला गया कि मेरे द्वारा गलती हुई है मैंने ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास नहीं कराया प्रस्ताव पास कराए बिना ही पैसे का आहरण किया अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगा। ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा 14 वे 15 वे वित्त, मूल भूत की राशि का गबन करने व गोठान में चारा पानी और गोबर खरीदी नहीं करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी।

जनपद पंचायत भैयाथन के पंचायत इंस्पेक्टरज जांच अधिकारी बनकर ग्राम पंचायत बुंदिया में उपस्थित हुए जहा सरपंच सचिव और पंचों सहित ग्रामीणों की उपस्थिति मैं जांच प्रक्रिया पूर्ण किया गया जिस पर ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा कबूल किया गया कि हमारे द्वारा ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास नहीं कराया गया बिना प्रस्ताव पास किए ही लाखो रुपए का आहरण किया गया है।

शिकायत पर जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए ग्राम पंचायत सचिव व सचिव..........

जनपद पंचायत द्वारा सचिव सरपंच द्वारा की गई गड़बड़ी की जांच हेतु जांच अधिकारी भेजे गए जहां जनपद पंचायत भैयाथान के पंचायत इस्पेक्टर रूपलाल ठाकुर उपस्थित हुए जहा सरपंच सचिव का बयान लिया गया। उपस्थित जांच अधिकारी को ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि जहा हमारे द्वारा गलती हुई जो ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास कराए बिना ही पैसे का आहरण किया गया जो अब दुबारा ऐसी गलती अब नहीं होगी। आहरण किए गए पैसा में से मूलभूत राशि का खर्च सड़क जीर्णोद्धार ₹10000, हेड पंप मरम्मत ₹15000, राष्ट्रीय पर्व 23000 रुपए, गोठान में खर्च हुए ₹15000 कुल ₹63000 एवं 15वें वित्त का शौचालय में ₹101690 वही एस आर एल एम के लिए भवन निर्माण में ₹50000 कुल ₹151690 जनपद मद से ट्यूबवेल खनन धनसाय राजवाड़े घर के पास खुदाई हुआ जिसमें भुगतान की राशि ₹71326 तथा पंचों का मानदेय भुगतान किया गया।

देखना अब यह होगा कि क्या ग्राम पंचायत में जांच अधिकारी आने से ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार रुकेगा क्या सरपंच सचिव अपनी मनमानी पर अंकुश लगाएंगे या फिर ग्राम पंचायत के ग्रामवासी वैसे ही मूलभूत सुविधाओं सहित सरकार की योजनाओं से वंचित रहेंगे और क्या ऐसे ही ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव अपनी दबंगई दिखाकर मनमानी करते रहेंग जो ग्राम पंचायत बुंदिया के द्वारा सरपंच सचिव के मनमानी के खिलाफ उच्च अधिकारियों को जो शिकायत किया गया था जहां संबंधित विभाग के द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त करके ग्राम पंचायत बुंदिया में भेजा गया जांच अधिकारी के द्वारा क्या रिपोर्ट बनाई या जांच रिपोर्ट में भी लीपापोती हो गई क्या उस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा सरपंच सचिव के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी या फिर हमेशा की तरह इस जांच रिपोर्ट को भी लीपापोती करते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा वैसे भी सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान के अधिकांश ग्राम पंचायतों का भविष्य भगवान भरोसे ही है क्योंकि आधे से अधिक ग्राम पंचायतों के सचिवों का पता ही नहीं होता है वह सचिवालय उपस्थिति नहीं होते हैं जहां ग्राम पंचायत के निवासियों को अपने कार्य के लिए कुछ दस्तावेजों में हस्ताक्षर के लिए ढूंढना पड़ता है उनके घरों तक जाना पड़ता है जबकि अधिकांश सचिवों का मोबाइल भी हमेशा स्विच ऑफ ही रहता है कुछ सचिव तो अपने कार्यभार को न दे पाए और ना आज तक ले पाए वही ग्राम पंचायतों का क्या कहना जहां अधिकांश ग्राम पंचायतों के सरपंच महिला होने के कारण उनके पति सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर ग्राम पंचायतों में अपनी मनमानी करते हुए हमेशा दिखाई देंगे कई ग्राम पंचायत तो ऐसे हैं जहां के ग्रामीण चुनाव के बाद अपने सरपंच को ही नहीं देख पाए अब तक जो हर कार्य में सरपंच के पति प्रतिनिधि के तौर पर काम करते हुए दिखाई देंगे यहां तक कि ग्रामसभा में भी सरपंच प्रतिनिधि ही उपस्थित होते हैं पर क्या कहना अधिकारी तो अधिकारी हैं वह किसी की सुनने वाले कहां की ग्राम पंचायतों में क्या चल रहा है क्या सरकार के द्वारा जारी किए गए योजनाओं का सही रूप से ग्राम पंचायतों में क्रियान्वन हो रहा है या फिर भगवान ही भरोसे है जो कागजों में ही पूर्ण होता हुआ दिखाई दे रहा है।

बयान..........

जांच अधिकारी से जब इस संबंध में बयान लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जो शिकायत की गई थी उस संबंध में जांच के लिए उपस्थित हुए जहां सरपंच सचिव का बयान लिया गया और जो जांच रिपोर्ट बनी है उसको उच्च अधिकारियों को सौंपा गया है वही जांच रिपोर्ट के आधार पर जो गड़बड़ी पाई जाएगी सरपंच सचिवों के ऊपर जनपद पंचायत भैयाथान के द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी:--- रूपलाल ठाकुर, पंचायत इंस्पेक्टर जनपद पंचायत भैयाथान।