बस्तर। हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो और उस सपने
को साकार करने ताउर्म लगा देता है पर घर का सपना पूरा नही कर पाता लेकिन
केंद्र सरकार ने हर व्यक्ति का घर का सपना पूरा होते दिख रहा है लेकिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बस्तर जिले व जनपद
पंचायत के ग्राम पंचायत तुरपुरा -2 में अभी तक बहुत से पात्रों को
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। यहां के ग्रामीण छप्पर के
नीचे या फिर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं।
वंही
अपना जीवन यापन छप्पर व पन्नी के घर कर रहे हैं। ग्राम के ग्रामीणों ने
कहा कि इसके लिए कई बार ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों से अवगत व अपील की गई,
लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला है।
ग्रामीणों ने
बताया, "अभी तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है। इसके लिए कई बार पंचायत से
लेकर उच्च अधिकारियों तक के चक्कर काट चुके हैं। लगातार आवास के लिए
गुहार पंचायत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से लगा चुके हैं। प्रधानमंत्री
आवास नहीं मिलन से छप्पर के नीचे रहने को मजबूर हैं। ग्राम की महिलाओं
के अनुसार जब बारिश होती है तो बहुत परेशानी होती है। बारिश का पानी घर में
चला आता है, छतों से पानी टपकता है, पूरी बारिश डर भय में गुजारनी पड़ती
है कहि बारिश में मकान ना गिर जाए । पर जीवन यापन करने है इस लिए मुश्किलों
का सामना करने के बाद भी घर मे रहने को मजबुर हैं। सरकार अगर सरकारी आवास
बना देते हैं तो बहुत महरबानी होगी।
कुमारीबाई के कहना है
कुमारीबाई
कहा की हमारे परिवार में पांच सदस्य है, मेरे पति शहर जाते हैं और वही
पर मजदूरी करते हैं। हम लोगो का कोई खेती बाड़ी भी नही है । पति मजदूरी
करते हैं तभी बच्चों का भरण-पोषण होता है। कच्चा मकान बारिश के चलते
गिर गया। परिवार के सदस्यों व बच्चों को लेकर छप्पर के नीचे रहना पड़ता
है। हम लोगो की मजबूरी है इसके अलावा दूसरा कोई चारा भी नहीं है। बस सरकार
से निवेदन है आवास बन जाए बस इतना ही चाहते हैं।
सरपंच ने बताया
ग्राम
सरपंच प्रेमराम कश्यप ने कहा की आदिवासी नही है इसलिए उनको प्रधानमंत्री
आवास योजना नही मिलेगा क्योंकि ऊपर से आदेश आ चुका है ओबीसी होने के नाते
उनको प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलेगा।
सीईओ
जयभानसिंह राठौर ने कहा आवास के लिए तो कोई जातिगत का बंधन तो नही होता
हैं । लिस्ट बनी हुई है जैसे-जैसे लिस्ट में हितग्राहियों का आवास बनते
जाएगा। जिन लोगों का वेटिंग लिस्ट में होगा उनका भी आवास बनेगा।
प्रधानमंत्री आवास का पैसा भी रुका हुआ था। वर्तमान में आवास की किस्त आने
वाली है उसकी तैयारी चल रही है जो अधूरे आवास है उसे पूर्ण किया जाएगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us