ब्लॉक के पंचायतों में आज तक मिनी राइस मिल का नहीं हुआ वितरण

Views




जैजैपुर।।  जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आज तक मिनी राइस मिल का वितरण नहीं किया गया। जिससे पात्र हितग्राहियों एवं महिला समूहों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जिला के अन्य ब्लॉकों में मिनी राइस मिल का वितरण 1 माह पहले हो चुका है। गौरतलब है कि जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत 78 ग्राम पंचायतें हैं। जिनमें से डीएमएफ ग्राम और गौठान ग्राम मिलाकर लगभग 41-- 42 ग्राम पंचायतें हैं । जिला से विकासखंड जैजैपुर के लिए शासन द्वारा 50 मिनी राइस मिल भेजा गया है। उसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण महिला समूहों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में  कांग्रेस के भूपेश बघेल के सरकार के द्वारा डीएमएफ ग्राम और गौठान ग्राम को प्राथमिकता दिया जा रहा है। ताकि गौठान में काम करने वाले महिला स्व सहायता समूह अपने स्तर से ऊपर उठकर विकास कर सके । इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के द्वारा गौठान ग्राम के महिला स्व सहायता समूह और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से मिनी राइस मिल का वितरण किया जा रहा है। लेकिन मजेदार बात यह है कि जैजैपुर ब्लॉक में आज तक मिनी राइस मिल का वितरण नहीं किया गया है जो ग्राम के महिला स्व सहायता समूह और पात्र हितग्राहियों के समझ से परे हैं। बहरहाल कारण चाहे जो भी हो वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जैजैपुर की घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण आज पर्यंत तक मिनी राइस मिल का वितरण नहीं किया गया है।
 व्यस्तता के कारण वितरण नहीं किया गया है । 2 दिन बाद वितरण किया जाएगा।