कवर्धा
- भाजपा महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा 3 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस
सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी को लेकर बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली का
आयोजन किया गया है। महिला मोर्चा द्वारा इस आयोजन को लेकर राज्यसभा सांसद
फूलो देवी नेताम द्वारा दिए गए बयान को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश
मंत्री और कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति भावना बोहरा ने महिला विरोधी
बताते हुए उसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक महिला होकर राज्यसभा सांसद
फूलोदेवी नेताम द्वारा भाजपा महिला मोर्चा को नौटंकी कहना अनुचित है या
विरोध प्रदर्शन प्रदेश की लाखों माताओं और बहनों के हक व अधिकार की लड़ाई
है, जिसका जवाब 3 नवम्बर को प्रदेश की महिलाएं बिलासपुर में देंगी। उनकी
पार्टी के नेताओं ने चुनाव से पहले हाथ में गंगाजल लेकर प्रदेश में पूर्ण
शराबबंदी करने का वादा किया था लेकिन अब वही लोग प्रदेश में शराब बिक्री के
समर्थन में बयान दे रहें, जिसकी जितनी निंदा की जावह कम है। उन्होंने गंगा
जल के साथ-साथ प्रदेश की महिलाओं का भी अपमान किया है।
भावना बोहरा ने
कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर उनपर
विश्वास जताया और अपना मत देकर उन्हें सत्ता सौंपी, लेकिन अब अपने वादों को
पूरा करने के बजाय सत्ता पक्ष अपनी जिमेम्दारियों से पल्ला झाड़ रही है।
कांग्रेस नेत्री ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा महिला मोर्चा को
शराबबंदी पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है, महतारी हुंकार रैली केवल
नौटंकी है। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा किया जा रहा यह विरोध प्रदर्शन राज्य
सरकार को उनके झूठे वादों को याद दिलाने के लिए है। प्रदेश की लाखों
माताओं, बहनों और बेटियों की आवाज है। आज प्रदेश की सभी महिलाएं एक साथ
प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के लिए आवाज उठा रहीं हैं, जगह-जगह अपने
अधिकारों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहीं हैं, उनकी इसी आवाज को बुलंद करने
के लिए उनके अधिकारों के प्रति लड़ने के लिए और कुंभकर्णीय नींद में बैठे
शासन व प्रशासन को जगाने के लिए प्रदेश की हर महतारी 3 नवम्बर को हुंकार
भरने के लिए तैयार है।
उन्होंने आगे कहा कि आज कांग्रेस सरकार ने जो भी
वादे किये थे सभी अधुरें हैं। अपने निजी लाभ के लिए आज राज्य सरकार ने
रेडी टू ईट का कार्य स्वसहायता समूहों से छिनकर लाखों महिलाओं से उनका
रोजगार छीन लिया। आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की उदासनीता और
लापरवाही के कारण 8 लाख परिवारों के पक्के मकान का सपना अधुरा रह गया,
वृद्ध माताओं को एक हजार रूपए पेंशन देने की घोषणा अब तक अधूरी है,
शराबबंदी करने की बजाय प्रदेश में सैकड़ों नए शराब दुकानें खोली गई। कुछ
दिनों पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक द्वारा बयान में कहा गया कि
शराबबंदी जनता का मुद्दा नहीं। मैं उनसे कहना चाहती हूँ कि आपने अपने
चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी को प्रमुक्ता से उठाया था प्रदेश की जनता
ने आपके उस वादे पर भरोसा जताया और आपको सत्ता सौंपी लेकिन अब वे अपने
वादों से मुकर रहें हैं प्रदेश की जनता के जनादेश का अपमान कर रहें हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us