गांव भवंरखोह में मां दुर्गा की मनमोहक झांकी , बच्चों ने मन मोहा।

Views

 





*क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े हुए शामिल*

*करमा नृत्य के माध्यम से किया गया विधायक का स्वागत*

सुरजपुर--- अभी शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इसी क्रम में ओड़गी विकास खंड के दूरस्थ गांव भवंरखोह  में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है । नवयुवक दुर्गा पूजा समिति भवंरखोह आनंदपुर के संयुक्त तत्वावधान में शंकर पहाड़ भवंरखोह में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है। जहां पर भक्त बड़े ही धूमधाम से पूजा अर्चना कर रहे हैं।

बच्चों के द्वारा मनमोहन झांकी किया गया प्रस्तुति.............

दुर्गा पंडाल भवंरखोह में देर रात काली माता की मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया गया। झांकी में शुम्भ और निशुम्भ दो दानव भाई थे  शुम्भ-निशुम्भ ने इंद्र से इन्द्रासन छीन लिया और शासन करने लगे। इसी बीच पार्वती ने महिषासुर को मारा और ये दोनों उनसे प्रतिशोध लेने को उद्यत हुए। इन्होंने पार्वती के सामने शर्त रखी कि वे या तो इनमें किसी एक से विवाह करें या मरने को तैयार हो जाऐं। पार्वती ने कहा कि युद्ध में मुझे जो भी परास्त कर देगा, उसी से मैं विवाह कर लूँगी। इस पर दोनों से युद्ध हुआ और दोनों मारे गए। मनमोहन झांकी प्रियंका यादव, रुबी यादव, ज्ञानती यादव, ममता यादव, सूर्य ज्योती यादव, प्रतिभा यादव, माया वती यादव, दीपा यादव, सुषमा यादव व उनकी सहेली के द्वारा प्रस्तुत किया गया। 

क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े झांकी कार्यक्रम में हुए शामिल....….........

भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े देर रात दुर्गा पंडाल भवंरखोह पहुंचे जहां पर करमा नृत्य व सुआ नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया। विधायक ने विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना की। उन्होंने ने पहाड़ व मंदिर के विकास के लिए तत्काल पेयजल आपूर्ति की घोषणा की । मंच का संचालन भक्त भोरेलाल यादव व भाजयुमो मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर थाना ओड़गी प्रभारी एन.के. त्रिपाठी , राहुल सिंह ,अभिलेश तिवारी, बीडीसी नमस्ते सिंह, राम कुमार राजवाड़े, राजेश साहू ,राजू यादव, करमचंद यादव , सरपंच पति सुकुल सिंह, महेंद्र यादव, धर्मजीत यादव ,संतोष यादव मनोहर यादव ,राम लाल यादव व समिति के पदाधिकारी सदस्यगण, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।