सरायपाली/आज
सरायपाली विधानसभा के ग्राम पंचायत परसकोल के आश्रित ग्राम बोईरमाल में
हमर विधायक हमर गाँव कार्यक्रम के तहत् उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास
प्राधिकरण व स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद ग्रामीणों की समस्याएं सुनने
पहुंचे इस दौरान ग्रामवासी अपने लोकप्रिय विधायक को अपने समक्ष पाकर हर्षित
नजर आऐ और बच्चों के साथ विधायक ने ली सेल्फी ग्रामीणों की प्रमुख मांग
स्वंतत्रता सेनानी स्व.जयदेव सतपथी संस्था से संचालित जर्जर स्कूल के लिए
नये भवन की मांग की गई जिसमें गाँव के गरीब किसान मजदूर के बच्चे बड़ी
संख्या में अध्ययन करते हैं जिसकी गंभीरता के मद्देनजर विधायक नंद ने स्कूल
के लिए राशि देने का आश्वासन दिया इस अवसर पर छुईपाली कांग्रेस ब्लॉक
अध्यक्ष बलराम भोई, विधायक प्रतिनिधि पारेश्वर राय, भंवरपुर ब्लॉक कांग्रेस
कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिदार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मायाधर डडसेना,
फुलझर सेवा समिति के अध्यक्ष विद्याभूषण सतपथी, परसकोल सरपंच गणेश डडसेना,
भूतपूर्व सरपंच संतलाल चौधरी, सीताराम चौहान एवं समस्त ग्रामवासी समस्त
शिक्षकगण उपस्थित रहें
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us