गौवंशियों का टीकाकरण करने वाला पहला जिला बना बुरहानपुर

Views


बुरहानपुर। बुरहानपुर प्रदेश का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां के शत-प्रतिशत गौवंशियों को गोट पाक्स का टीका लगाया जा चुका है। इस सफलता का अहम बिंदु यह भी है कि टीकाकरण को लेकर प्राशासन सिर्फ सरकारी टीकों पर निभर नहीं था। सरकार की ओर से टीकों की कम आपूर्ति होने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के समाजसेयिों और दानदाताओं से संपर्क कर करीब 90 हजार टीके जुटाए, जिनकी बदौलत यह सफलता मिल गई है। ज्ञात हो कि जिले में 1.37 लाख गौवंशी पशु हैं। पशु चिकित्सा विभाग अब तक 1,13,550 टीकके लगा चुका है। चार माह से कम आयु के बछड़ों, गर्भवती गायों और लम्पी वायरस से ग्रसित गौवंशियों को टीका नहीं लगाया जा सकता। इसलिए इन्हें छोड़ दिया गया है। बता दें कि नगर पालिका नेपानगर के चुनाव प्रचार के लिए आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों 26 सितम्बर को डवाली खुर्द गांव में लम्पी से लड़ाई अभियान की शुरुआत की गई थी।